COVID-19: कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम- CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है।
नयी दिल्ली, 14 अप्रैल : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में हालिया वृद्धि के बावजूद अस्पताल में भर्ती होने की दर कम बनी हुई है.
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में बृहस्पतिवार को 1,527 नये मामले सामने आए जबकि शहर में संक्रमण की दर 27.77 फीसदी रही. इसमें कहा गया था कि शहर के समर्पित कोविड अस्पतालों में 7,945 बिस्तरों में से केवल 231 भरे हुए हैं. यह भी पढ़ें : सावदी के कांग्रेस में शामिल होने के फैसले से दुखी हूं : बोम्मई
विधानसभा में आंबेडकर जयंती कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से बात करते हुए केजरीवाल ने कहा, ‘‘हम कोरोना के बढ़ते मामलों पर नजर बनाए हुए हैं. मामले गंभीर नहीं हैं और लोगों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं पड़ रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर जरूरत पड़ी तो उचित कदम उठाए जाएंगे.’’