गृहमंत्री अमित शाह ने एलपीजी कीमतों में 100 रुपये की कटौती के फैसले की तारीफ की

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की छूट देने के फैसले की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध हैं.

Credit-IANS

नयी दिल्ली, 8 मार्च : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में 100 रुपये की छूट देने के फैसले की तारीफ करते हुए शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महिलाओं का जीवन आसान बनाने के लिए पूरे दिल से प्रतिबद्ध हैं. शाह ने समाजसेवी और लेखिका सुधा मूर्ति को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने पर बधाई भी दी और कहा कि उनके संघर्ष, जीत और साहस ने इस बात का शानदार दृष्टांत कायम किया कि नारी शक्ति समाज और राष्ट्र के लिए क्या हासिल कर सकती है.

शाह ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘महिला दिवस के अवसर पर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नारी-शक्ति को एक और सौगात दी है. आज मोदी जी ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट देने की घोषणा की है. महिलाओं के जीवन को सरल बनाने हेतु पूरे मनोयोग से प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री जी के इस उल्लेखनीय निर्णय का मैं अभिनंदन करता हूं.’’ यह भी पढ़ें : Bharat Jodo Nyay Yatra: गुजरात के गोधरा पहुंची ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’, राहुल गांधी बोले- सरकार बनते ही 30 लाख नौकरी देंगे: VIDEO

उन्होंने लिखा, ‘‘सुधा मूर्ति जी को राज्यसभा के लिए मनोनीत किये जाने पर मेरी हार्दिक बधाई. आपके संघर्ष, जीत और साहस ने इस बात का शानदार दृष्टांत कायम किया कि नारी शक्ति समाज और राष्ट्र के लिए क्या हासिल कर सकती है. उच्च सदन में आपका स्वागत है और मुझे दृढ़ विश्वास है कि आप वहां लोकतंत्र की आवाज को और बुलंद करेंगी.’’

Share Now

\