मुंबई, 25 सितंबर: मुंबई और उसके उपनगरों में भारी बारिश के ‘रेड अलर्ट’ के बीच गुरुवार को स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने मुंबई में भारी बारिश के कारण अवकाश घोषित कर दिया है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि मौसम विभाग ने गुरुवार को सुबह साढ़े आठ बजे तक अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान व्यक्त करते हुए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है, जिसके चलते एहतियात के तौर पर अवकाश घोषित किया गया है.
बीएमसी ने कहा, ‘‘छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बीएमसी के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत सभी स्कूल और कॉलेज गुरुवार को बंद रहेंगे.’’ बीएमसी ने नागरिकों से बहुत अधिक आवश्यक होने पर ही अपने घरों से बाहर निकलने की अपील की है.
भारी बारिश से मुंबई का बुरा हाल
The India Meteorological Department (IMD) has issued a Red Alert for Mumbai, till tomorrow morning 8.30am.
In view of this, all schools and colleges in Mumbai have been declared a holiday for tomorrow Thursday, 26 September 2024, in consideration of the safety of students.
The…
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) September 25, 2024
उसने कहा, ‘‘यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे मौसम की जानकारी लें और उसके अनुसार ही योजना बनाएं.’’ मुंबई और उसके उपनगरों में बुधवार दोपहर से भारी बारिश जारी है, जिससे निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं. वहीं कुर्ला और ठाणे स्टेशनों के बीच लोकल ट्रेनें रुकी हुई हैं और यात्री फंस गए हैं, जबकि सड़कों पर यातायात धीमा चल रहा है.