Jammu Leaders Receives Threat Letter from Hizbul Mujahideen: हिजबुल मुजाहिदीन ने पत्र के जरिये जम्मू में नेताओं को दी धमकी, एफआईआर दर्ज

पुलिस ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits-ANI)

जम्मू, 13 सितंबर. पुलिस ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता को आतंकवादी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन से धमकी भरा पत्र मिलने के बाद एक प्राथमिकी दर्ज की है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि उर्दू में लिखे दो पृष्ठों के पत्र में धमकी दी गई हैं कि अगर जम्मू क्षेत्र के मुख्यधारा के नेता राजनीति नहीं छोड़ेंगे, तो उन्हें निशाना बनाया जाएगा। इसमें केन्द्रीय मंत्री जितेन्द्र सिंह को भी निशाना बनाने की बात कही गई है. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पत्र आतंकवादी संगठन के ‘लेटर पैड’ पर लिखा गया है. यह पत्र जम्मू कश्मीर कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पर्वू मंत्री रमन भल्ला को शुक्रवार को उनके मुख्यालय में डाक के जरिए भेजा गया. यह भी पढ़ें-हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर के मारे जाने के बाद डोडा जिला 'आतंकवादी-मुक्त' हो गया: J-K डीजीपी दिलबाग सिंह

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने ‘पीटीआई-’ से कहा,‘‘हमने संबद्ध धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया है और जांच की जा रही है.’’

Share Now

\