कोलकाता, पांच अगस्त भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को दावा किया कि बांग्लादेश में जारी उथल पुथल के बीच पड़ोसी देश के विभिन्न हिस्सों में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है और जल्द ही एक करोड़ से अधिक शरणार्थियों के पश्चिम बंगाल में प्रवेश करने की संभावना है।
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता अधिकारी ने कहा कि उन शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत भारतीय नागरिकता दी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘बांग्लादेश में हिंदुओं का कत्लेआम किया जा रहा है। अगर अगले कुछ दिनों में बांग्लादेश में स्थिति पर काबू नहीं पाया गया तो बंगाल के लोगों को 1947 या 1971 के मुक्ति संग्राम की तरह एक करोड़ से ज्यादा शरणार्थियों को स्वीकार करने के लिए तैयार रहना चाहिए।’’
अधिकारी ने कहा कि राज्यपाल सी वी आनंद बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस मामले पर तुरंत केंद्र से बात करनी चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘शरणार्थियों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के तहत (भारतीय) नागरिकता दी जानी चाहिए।’’
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया और देश छोड़ दिया। पिछले दो दिनों में उनकी सरकार के खिलाफ़ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए, जिसमें 106 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई।
बांग्लादेश के सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने सोमवार को घोषणा की कि एक अंतरिम सरकार कार्यभार संभालने जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)