Uttar Pradesh: हिन्दू युवा वाह‍िनी के नेता की हत्या
हत्या/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits : IANS)

बरेली: जिले में हिंदू युवा वाहिनी के एक स्थानीय नेता की चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि युवा संगठन ‘हिन्दू युवा वाहिनी’ का गठन योगी आदित्यनाथ ने 2002 में की थी.

यह भी पढ़े | मोदी सरकार से हरसिमरत कौर ने दिया इस्तीफा तो CM अमरिंदर सिंह ने बताया नाटक, बोले- बहुत देर से उठाया गया छोटा कदम.

बरेली के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि हिंदू युवा वाहिनी की मीरपुर इकाई का प्रभारी संजय स‍िंह भदौर‍िया शाही थाना क्षेत्र के गांव आनंदपुर का रहने वाला था.

उन्होंने बताया, ‘‘भदौरिया दुनका कस्‍बे में अस्‍पताल संचाल‍ित करता था. बुधवार की रात वह अस्‍पताल के बाहर ही चारपाई पर सो रहा था। उसी दौरान चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी गई.’’

यह भी पढ़े | Vinay Sahasrabuddhe Tests Positive for COVID-19: बीजेपी सांसद विनय सहस्रबुद्धे का कोरोना वायरस टेस्ट आया पॉजिटिव.

सजवाण ने बताया कि सुबह पर‍िवार के लोगों ने भदौरिया को फोन किया लेकिन संपर्क नहीं होने पर उन्होंने अस्पताल कर्मचारियों को सूचित किया. कर्मचारियों में से एक को उनका शव खून से लथपथ शव चारपाई पर पड़ा दिखा. अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में तड़के तीन बजकर 54 मिनट पर एक नकाबपोश हमलावर अंदर आता और चारपाई पर सो रहे भदौरिया पर धारदार हथ‍ियार से लगातार हमला करता दिख रहा है.

मामले की प्रारंभिक छानबीन और संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद पुल‍िस ने भदौरिया के हत्या के आरोप में दुनका कस्‍बा निवासी इमरान को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में एक स‍िपाही जख्‍मी हुआ है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पहली नजर में पुलिस इसे प्रेम त्रिकोण से जुड़ा मामला मान रही है क्योंकि भदौरिया और इमरान को एक ही लड़की से प्रेम था. लेकिन वह अन्य पहलुओं से भी इसकी जांच कर रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)