शिमला, नौ जून हिमाचल प्रदेश के पुलिस प्रमुख से मुलाकात करने वाले एक व्यक्ति की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत होने के बाद पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और करीब 30 अन्य अधिकारी स्व पृथक-वास पर चले गए हैं, वहीं पुलिस मुख्यालय को सील कर दिया गया है।
पुलिस प्रवक्ता खुशाल शर्मा ने बताया कि एक जून को डीजीपी के कार्यभार ग्रहण करने पर एक व्यक्ति उन्हें बधाई देने और मिलने पुलिस मुख्यालय आया था।
यह भी पढ़े | Karnataka Legislative Council Polls: कर्नाटक विधान परिषद की सात सीटों पर 29 जून को होगा चुनाव.
उन्होंने बताया कि सूचना प्राप्त हुई है कि सोमवार को उक्त व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई और मंगलवार को संक्रमण से दिल्ली में उसकी मौत हो गई।
प्रवक्ता ने बताया कि यह सूचना मिलते ही डीजीपी और संभवत: उस व्यक्ति के संपर्क में आए करीब 30 अधिकारी तत्काल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए स्व पृथक-वास में चले गए हैं।
यह भी पढ़े | India-China Border Tension: भारत के दबाब से नरम पड़ा चीन, लद्दाख में 2.5 किमी पीछे हटे चीनी सैनिक.
उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय सील कर दिया गया है और उसे संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
शर्मा ने बताया कि डीजीपी और अन्य अधिकारियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं।
उन्होंने बताया कि एक जून को डीजीपी से मिलने के बाद वह व्यक्ति दिल्ली चला गया था।
उन्होंने कहा कि व्यक्ति जिस-जिस जगह पर गया था उसे सील करके संक्रमण मुक्त किया जा रहा है।
पुलिस ने हालांकि यह नहीं बताया कि व्यक्ति दिल्ली का रहने वाला था या हिमाचल प्रदेश का।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)