देश की खबरें | हिमाचल की कांग्रेस सरकार राज्य के हितों को बेचने की कोशिश कर रही है: जयराम ठाकुर

शिमला, छह अप्रैल हिमाचल प्रदेश में विपक्ष के नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को कहा कि कांग्रेस सरकार राज्य के हितों को बेचने की तैयारी कर रही है और दो सार्वजनिक उपक्रमों को दी गई जल विद्युत परियोजनाओं को रद्द करना इस दिशा में एक कदम है।

ठाकुर ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 46वें स्थापना दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और शिमला स्थित राज्य मुख्यालय में पार्टी का ध्वज फहराया।

उन्होंने बाद में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएनएल) और राष्ट्रीय जलविद्युत निगम (एनएचपीसी) जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों को महत्वाकांक्षी जल विद्युत परियोजनाओं में निवेश करने और उन्हें क्रियान्वित करने का काम सौंपा गया था, लेकिन सरकार अब उन्हें रद्द कर रही है।

राज्य मंत्रिमंडल ने शनिवार को एसजेवीएनएल से 382 मेगावाट की सुन्नी, 210 मेगावाट की लुहरी चरण-I और 66 मेगावाट की धौलासिद्ध जलविद्युत परियोजनाओं और एनएचपीसी से 500 मेगावाट की डुगर और 180 मेगावाट की बैरासुइल जलविद्युत परियोजनाओं के अधिग्रहण को मंजूरी दी थी।

ठाकुर ने दावा किया कि सरकार अब इन पनबिजली परियोजनाओं को आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लोगों को देने की योजना बना रही है।

उन्होंने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश और तेलंगाना दोनों ही राज्यों में कांग्रेस की सरकारें हैं, इसलिए ये राज्य पनबिजली परियोजनाओं पर सहयोग करने की योजना बना रहे हैं और "बहुत सी बातें सुनी जा रही हैं।"

हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीपीसीएल) के मुख्य अभियंता विमल नेगी की हाल ही में रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की ओर इशारा करते हुए ठाकुर ने कहा कि इससे राज्य में बिजली क्षेत्र की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठते हैं। उन्होंने कहा कि संकेत मिलता है कि राजनीतिक नेताओं और अधिकारियों के बीच सांठगांठ हो सकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी है जिसकी स्थापना छह अप्रैल 1980 को हुई थी।

इस बीच, मंडी की सांसद कंगना रनौत ने अपने आवास स्थित भाजपा कार्यालय में स्थापना दिवस मनाया। उन्होंने कहा कि यह पार्टी की विचारधारा और मूल्यों को मजबूत करने का अवसर है।

उन्होंने कहा कि पिछले दशक में भाजपा दुनिया में सबसे अधिक कार्यकर्ताओं वाली पार्टी बनकर उभरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)