देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश : किसानों के समर्थन में राजभवन के सामने कांग्रेस का प्रदर्शन
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

शिमला, 15 जनवरी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस ने केन्द्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में शुक्रवार को राजभवन के सामने प्रदर्शन किया।

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के निर्देश पर राज्य कांग्रेस ने आज किसान अधिकार दिवस मनाया।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ ने कहा कि देश के ‘अन्नदाता’ पिछले 51 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर बैठे हुए हैं और नरेंद्र मोदी नीत सरकार द्वारा बनाए गए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं।

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र ने गलत तरीके अपनाने सहित किसानों के आदोलन को कुचलने का हर संभव प्रयास किया है और बेनतीजा बातचीत करके सिर्फ समय बर्बाद कर रही है।

उन्होंने कहा कि आंदोलन के दौरान 60 से ज्यादा किसानों की मौत हुई है लेकिन केन्द्र सरकार उनके प्रति पूरी तरह असंवेदनशील है।

राठौड़ ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार ने 2023 तक किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन इन दमनकारी नीतियों के जरिए वह उन्हें सड़क पर ले आयी है।

उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार उद्योगों को लाभ पहुंचाने के लक्ष्य से इन कानूनों को लेकर आयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)