शिमला, 6 मई : हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस (Congress) की नई टीम ने दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव से करीब सात महीने पहले बृहस्पतिवार को कार्यभार संभाल लिया. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की पत्नी और मंडी सांसद प्रतिभा सिंह ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एचपीसीसी) के अध्यक्ष और पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यहां राज्य कांग्रेस कार्यालय में प्रचार समिति के अध्यक्ष के रूप में पदभार ग्रहण किया.
कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी ने 26 अप्रैल को सिंह को राज्य इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया, उन्होंने कुलदीप राठौर की जगह ली, जिन्हें बाद में एआईसीसी प्रवक्ता के रूप में नियुक्त किया गया था. सिंह और सुक्खू ने कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य और हिमाचल प्रदेश के प्रभारी राजीव शुक्ला की उपस्थिति में अपना नया प्रभार ग्रहण किया. इस अवसर पर रैली का आयोजन किया गया. निवर्तमान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राठौर, सीएलपी नेता मुकेश अग्निहोत्री, सभी कांग्रेस विधायक और पार्टी के पदाधिकारी रैली में शामिल हुए. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस
इस अवसर पर शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने पार्टी को सत्ता में वापस लाने की जिम्मेदारी 'त्रिमूर्ति' को दी है, जिसमें प्रतिभा सिंह, अग्निहोत्री और सुक्खू शामिल हैं. रैली के दौरान एआईसीसी सचिव और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त, पंजाब के पूर्व मंत्री गुरकीरत सिंह कोटली और जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष तेजिंदर पाल सिंह बिट्टू भी मौजूद थे.