देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश: मुख्यमंत्री सुक्खू ने सरकार के दो साल पूरे होने पर छह योजनाओं की शुरुआत की

शिमला, 11 दिसंबर हिमाचल प्रदेश में अपनी सरकार के दो साल पूरे होने के अवसर पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को छह योजनाएं शुरू कीं और लाभार्थियों को वित्तीय सहायता वितरित की।

सुक्खू ने बिलासपुर में एक कार्यक्रम के दौरान 300 रुपये प्रति क्विंटल की दर से जैविक खाद और कृमि-खाद खरीदने की योजना की शुरुआत की और प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से 100 किसानों को एक लाख रुपये का भुगतान किया।

उन्होंने राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्ट-अप योजना 2023 के तहत 16 इलेक्ट्रिक टैक्सी मालिकों को चाबियां भी सौंपीं।

उन्होंने कहा कि लाभार्थियों को ई-टैक्सी ​​खरीदने पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी गई तथा इन वाहनों को पांच वर्ष के लिए सरकारी कार्यालयों को पट्टे पर दिया गया।

मुख्यमंत्री ने इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना की भी शुरुआत की जिसके तहत पात्र 5,145 लाभार्थियों को 1.38 करोड़ रुपये वितरित किए गए तथा उन्हें पात्रता प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।

सुक्खू ने सात जिलों में बागवानी को विकसित करने के लिए 1,292 करोड़ रुपये की हिमाचल प्रदेश उपोष्णकटिबंधीय बागवानी, सिंचाई और मूल्यवर्धन परियोजना (एचपी शिवा) की शुरुआत की।

इस अवसर पर किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और सिरमौर जिले के शिलाई ब्लॉक सहित दूरदराज के आदिवासी क्षेत्रों के लिए पांच मोबाइल आयुष स्वास्थ्य देखभाल इकाइयों को भी हरी झंडी दिखाई गई।

मुख्यमंत्री ने बिलासपुर जिले के 197 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री सुख-आश्रय योजना (एमएमएसएवाई) के तहत 1.90 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता भी प्रदान की।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)