Himachal Pradesh Diarrhea Case: हमीरपुर में 24 घंटे में अतिसार के 34 नए मामले

हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के 10 गांवों में 24 घंटे के दौरान अतिसार के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में अतिसार के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई.

diarrhea (IMG: Pixabay)

हमीरपुर (हिमाचल प्रदेश), 7 जून : हिमाचल प्रदेश में हमीरपुर के 10 गांवों में 24 घंटे के दौरान अतिसार के 34 नए मामले सामने आए जिसके बाद जिले में अतिसार के मरीजों की संख्या बढ़कर 286 हो गई. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आर के अग्निहोत्री ने बताया कि बृहस्पतिवार रात तक अतिसार के 34 मामले सामने आए. यह भी पढ़ें : NEET UG Result 2024: नीट परीक्षा में धांधली हुई, उच्चतम न्यायालय की निगरानी में जांच हो- कांग्रेस

उन्होंने ‘पीटीआई-’ को बताया कि कुल 286 मामलों में से 14 मरीज अस्पताल में हैं, 193 को छुट्टी दे दी गई है और शेष मरीज घर पर ही इलाज करा रहे हैं.

Share Now

\