Himachal Pradesh: निर्दलीय विधायक, कांग्रेस के बागी विधायक के पिता पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए

हिमाचल प्रदेश में एक निर्दलीय विधायक और कांग्रेस के एक बागी नेता के पिता ने ‘चुनावी अपराध’ के सिलसिले में पुलिस के समक्ष पेश होने के उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया.

Credit-Latestly.Com

शिमला, 15 मार्च : हिमाचल प्रदेश में एक निर्दलीय विधायक और कांग्रेस के एक बागी नेता के पिता ने ‘चुनावी अपराध’ के सिलसिले में पुलिस के समक्ष पेश होने के उच्च न्यायालय के आदेश का पालन नहीं किया. उन्होंने पेश न होने के लिए अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला दिया है.

हमीरपुर के निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा और गगरेट के अब अयोग्य करार दिए जा चुके विधायक चैतन्य शर्मा के पिता राकेश शर्मा तथा अन्य के खिलाफ कांग्रेस विधायक संजय अवस्थी एवं भुवनेश्वर गौड़ द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बाद रविवार को मामला दर्ज किया गया था. हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय ने मंगलवार को उन्हें अंतरिम अग्रिम जमानत दे दी. यह भी पढ़ें : Loksabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस ने भदोही लोकसभा सीट से ललितेश पति त्रिपाठी को दिया टिकट

राकेश और आशीष द्वारा दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति रंजन शर्मा ने याचिकाकर्ताओं को 15 मार्च को यहां बालूगंज थाने में पेश होने और जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया. हालांकि दोनों शुक्रवार को थाने नहीं पहुंचे.

उनके अधिवक्ता थाना पहुंचे और उनकी अनुपस्थिति के लिए स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया.

Share Now

\