शिमला, 16 जनवरी हिमाचल प्रदेश कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार से प्रचार अभियान शुरू करेगी । पार्टी नेताओं ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि राज्य के सभी मंत्री पिछले एक साल में कांग्रेस सरकार द्वारा किए गए कार्यों का प्रचार करने के अलावा लोगों के सामने भाजपा का असली चेहरा उजागर करने के लिए हर निर्वाचन क्षेत्र में पांच से छह चक्कर लगाएंगे।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रमुख प्रतिभा सिंह ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्दी की जानी चाहिए ताकि वे मैदान में उतर सकें और राज्य की सभी चार लोकसभा सीटों पर पार्टी की जीत सुनिश्चित कर सकें।
राम मंदिर का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा, “हिमाचल प्रदेश में लगभग 98 प्रतिशत लोग हिंदू हैं और भगवान राम सहित सभी देवी-देवताओं की पूजा करते हैं।”
उन्होंने कहा, ‘‘हमें भगवान राम में आस्था है और जब भी मौका मिलेगा हम अयोध्या जाएंगे।’’
इस बीच मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने केंद्र पर राज्य के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)