Himachal Pradesh Board Exam Cancelled: हिमाचल प्रदेश में बोर्ड 12वीं की अंग्रेजी पेपर की परीक्षा रद्द, प्रश्न पत्र लीक की आशंका के चलते फैसला
Representational Image | Pixabay

Himachal Pradesh Board Exam Cancelled: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने प्रश्न पत्र लीक होने की आशंका के मद्देनजर राज्य के सभी परीक्षा केंद्रों पर 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा रद्द कर दी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चंबा जिले के चौवारी में स्थित सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों ने गलती से 10वीं कक्षा की जगह 12वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्नपत्र खोल दिया, जिसके बाद यह फैसला लिया गया.

जानकारी के अनुसार, 10वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा सात मार्च को थी जबकि 12वीं कक्षा की अंग्रेजी की परीक्षा आठ मार्च को थी. बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, सात मार्च को एक गुमनाम शिकायत प्राप्त हुई. जिसमें आरोप लगाया गया कि 12वीं कक्षा के अंग्रेजी के प्रश्नपत्र को निर्धारित तिथि और समय से पहले खोल दिया गया. यह भी पढ़े: UP Board Exam Cancelled 2025: महाकुंभ के चलते प्रयागराज में 24 फरवरी की यूपी बोर्ड परीक्षा रद्द, जल्द होगी नई तिथि की घोषणा

बोर्ड ने मामले की तुरंत जांच की और सुरक्षा बढ़ाने के लिए शुरू की गई नई निगरानी प्रणाली ‘एग्जाम मित्र ऐप’ से वीडियो साक्ष्य का उपयोग कर दावे को सत्यापित किया. हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव विशाल शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि संगठन ने मामले को गंभीरता से लिया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परीक्षा विनियम, 1993 (जुलाई 2017 तक संशोधित) की धारा 2-1-2 के तहत दी गई शक्तियों का प्रयोग करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष ने राज्य भर में 12वीं कक्षा की अंग्रेजी परीक्षा को तत्काल रद्द करने का आदेश दिया.

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि परीक्षा प्रक्रिया की शुचिता बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है और सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिसूचना के मुताबिक, पुनर्परीक्षा की नयी तिथि की घोषणा उचित समय पर की जाएगी और विद्यार्थियों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड के आधिकारिक संचार के माध्यम से जानकारी लेते रहें।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)