Uttarakhand COVID Updates: उत्तराखंड में कोरोना हुआ बेकाबू, एक दिन में मिले सर्वाधिक 1925 केस
उत्तराखंड में मंगलवार को कोविड-19 के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और 1925 नए मरीज सामने आए जो इस वर्ष एक दिन में आया सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके अलावा, महामारी से पीड़ित सात अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया.
देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) में मंगलवार को कोविड-19 (COVID-19) के मामलों में जबरदस्त उछाल आया और 1925 नए मरीज सामने आए जो इस वर्ष एक दिन में आया सर्वाधिक आंकड़ा है. इसके अलावा, महामारी से पीड़ित सात अन्य मरीजों ने दम तोड़ दिया. यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अुनसार, ताजा मरीजों को मिलाकर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,12,071 हो गई हैं जबकि मरने वालों का आंकड़ा 1,780 हो गया है. रेमडेसिविर घर पर उपयोग के लिए नहीं, अस्पताल में भर्ती गंभीर रोगियों के लिए है: सरकार
इससे पहले प्रदेश में एक दिन में सर्वाधिक कोविड-19 मरीजों का आंकडा 2,078 था जो 19 सितंबर को दर्ज किया गया था. प्रदेश में सर्वाधिक 775 कोविड मरीज देहरादून में मिले जबकि हरिद्वार में 594, नैनीताल में 217, उधम सिंह नगर में 172, टिहरी में 35, पौड़ी में 33, अल्मोड़ा में 31, चंपावत में 21, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 13-13, रूद्रप्रयाग में 12, चमोली में आठ और उत्तरकाशी में एक मरीज मिला. प्रदेश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 9,353 है जबकि 98,897 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.