गुवाहाटी, आठ अप्रैल असम के करीमगंज जिले में 16 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त की गई और चार लोगों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के ईशानचोरा गांव में एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक वाहन को रोका गया और उसमें से 2.27 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई।
उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ को साबुन की 175 पेटियों में पैक किया गया था।
पुलिस अधीक्षक पद्मनाभ बरुआ ने कहा कि बृहस्पतिवार को शुरू हुआ यह अभियान शुक्रवार की तड़के तक जारी रहा और इस दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस) की संबंधित धाराओं के तहत इस सिलसिले में मामला दर्ज किया गया है।
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने पुलिस को बधाई देते हुए ट्वीट किया, ‘‘मादक पदार्थों के खिलाफ असम पुलिस के अभियान में एक और सफलता। करीमगंज पुलिस ने एक दिन तक चले अभियान में 2.275 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।’’
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)