जरुरी जानकारी | हीरो कोलैब्स पर साल भर मुहिम चलायेगी हीरो मोटोकॉर्प

नयी दिल्ली, 21 नवंबर दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने गठजोड़ मंच ‘हीरो कोलैब्स’ पर कारोबारी परिचालन के विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए साल भर कई मुहिम चलाने वाली है। कंपनी ने एक विज्ञप्ति में इसकी जानकारी दी।

कंपनी ने इस साल अप्रैल में ‘हीरो कोलैब्स- दी डिजायन चैलेंज’ मुहिम की शुरुआत की थी। इसके तहत कंपनी को 10 हजार से अधिक पंजीयन प्राप्त हुए थे।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का कब बढ़ेगा महंगाई भत्ता?.

कंपनी ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया, ‘‘अब इस मंच पर साल भर पहलों की पेशकश की जायेगी। ये पहलें कारोबारी परिचालन की विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित होंगी। इनमें भारत के अलावा हीरो मोटोकॉर्प के वैश्विक बाजारों के लोग भी भागीदारी कर सकेंगे।’’

कपंनी ने कहा कि उसने अब इस मंच को क्राउड सोर्सिंग मंच में तब्दील कर दिया है।

यह भी पढ़े | Indira Priyadarshini Nature Safari Mohraenga’ Inauguration Live Streaming: छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल राज्य के नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन का कर रहे है उद्घाटन, यहां देखें लाइव.

हीरो मोटोकॉर्प के रणनीति प्रमुख मालो ली मसॉन ने इस बारे में कहा, ‘‘हीरो कोलैब्स एक आकर्षक क्राउड सोर्सिंग मंच है। यह हर किसी को अपना कौशल दिखाने का अवसर देता है। यह हमारे मिशन के एक महत्वपूर्ण स्तंभ ‘सहयोग’ पर आधारित है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)