रांची, 24 नवंबर : झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया. वह 28 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इससे पहले दिन में राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन के नेताओं ने सर्वसम्मति से सोरेन को विधायक दल का नेता चुना.
झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेताओं ने बताया कि सरकार बनाने का दावा पेश करने से पहले सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. गंगवार से मुलाकात के बाद पत्रकारों से बात करते हुए सोरेन ने कहा, ‘‘मैंने सरकार बनाने का दावा पेश किया है और राज्यपाल को गठबंधन सहयोगियों का समर्थन पत्र सौंप दिया है. उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. शपथ ग्रहण समारोह 28 नवंबर को होगा.’ यह भी पढ़ें : देश तोड़ने की बात करने वालों को जनता ने सबक सिखाया : महाराष्ट्र चुनावों पर बोलीं कंगना
माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी ने महामहिम राज्यपाल के सामने पेश किया सरकार बनाने का दावा, 28 नवंबर को शपथ ग्रहण समारोह..@HemantSorenJMM @JmmJharkhand pic.twitter.com/uNhsBvlEGG
— झामुमो रामगढ़ विधानसभा (@GolaJmm) November 24, 2024
’
हेमंत सोरेन की झामुमो नीत गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार जीत हासिल करते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल की. ‘इंडिया’ गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीट जीती हैं. हालांकि, भाजपा नीत राजग को भारी महज 24 सीट मिलीं. राज्य विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीट की जरूरत होती है. सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. झारखंड का गठन 15 नवंबर 2000 को हुआ था.