देश की खबरें | हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

धर्मशाला, पांच जुलाई हिमाचल प्रदेश के कई स्थानों पर पिछले 24 घंटे में बारिश हुई। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि राज्य के धर्मपुर, पालमपुर, धर्मशाला, नगरोटा सूरिया, कुफरी, शिमला, ऊना, मनाली और मंडी समेत कई इलाकों में खासी बारिश हुई। धर्मपुर में सबसे ज्यादा

यह भी पढ़े | गुजरात के कच्छ जिले में 4.2 तीव्रता का आया भूकंप.

54 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके बाद पालमपुर में 50, धर्मशाला में 48 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

इस बीच, शनिवार रात को भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण धर्मशाला और उसके आसपास भारी नुकसान हुआ। कई जगह बिजली के तार टूट कर सड़कों पर गिर गए तथा कई पेड़ भी उखड़ गए। बिजली की आपूर्ति भी इस वजह से बाधित रही।

यह भी पढ़े | गाजियाबाद: मोमबत्ती की फैक्ट्री में भीषण धमाका, 7 लोगों की मौत 4 घायल.

नगरोटा सूरिया, जवाली और आसपास के इलाकों में भी तूफान के कारण भारी नुकसान हुआ।

विभाग के अधिकारी ने आठ और नौ जून को अलग अलग इलाकों में बारिश, गरज और बिजली कड़कने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है।

मौसम विभाग ने राज्य में अगले आठ दिनों तक गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\