उत्तर प्रदेश के मोदी नगर इलाके में एक फैक्ट्री में हुए धमाके में 7 लोगों की मौत, 4 घायल हो गए हैं. गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना के बाद तजे आवाज लोगों ने सुनी थी. फिलहाल घटनास्थल पर अधिकारीयों और पुलिस की टीम पहुंच गई है. वहीं आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहीं अचानक हुए धमाके से आसपास के इलाके में लोगों में दहशत का माहौल है. इस हादसे में कई और लोगों के घायल होने की खबरें आ रही है लेकिन अब तक इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है.
वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के मोदीनगर के बखरवा गांव में मोमबत्ती कारखाने में आग लगने की घटना में DM एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को मौके पर पहुंचकर घटना के घायलों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घटनास्थल की जांच कर आज शाम तक रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है. यह भी पढ़ें:- प्रियंका गांधी का योगी सरकार पर हमला, बोली- अपराध में UP पूरे देश में टॉप पर है, एक हफ्ते में हुईं करीब 50 हत्याएं.
ANI का ट्वीट:-
A magisterial inquiry has been ordered into the matter. An ex gratia of Rs 4 lakhs each will be provided to the kin of the deceased. Free treatment and Rs 50,000 each as financial aid will be provided to injured: Ajay Shankar Pandey, District Magistrate Ghaziabad https://t.co/mQ75csmyG9 pic.twitter.com/wqTMe3LSQ8
— ANI UP (@ANINewsUP) July 5, 2020
बता दें कि स्थानीय लोगों की सूचना पर तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है और मलबे को हटाने का काम कर रही हैं. फिलहाल घटनास्थल पर अधिकारीयों की टीम पहुंच गई है.
जिलाधिकारी, गाजियाबाद अजय शंकर पांडे ने कहा कि यहां जांच में यह जानकारी मिली और हम लोग इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि चौकी इंचार्ज की भूमिका बहुत नकारात्मक रही है और तत्काल प्रभाव से उनको निलंबित कर दिया गया है. पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं.
वहीं इस जिसके परिसर में काम हो रहा था उनके खिलाफ FIR करने के निर्देश दिए गए हैं. मृतकों के परिवार को प्रति परिवार 4 लाख रुपये मुआवजे की राशि और घायलों का निशुल्क इलाज कराया जाएगा और उन्हें 50,000 रुपये की राशि दी जाएगी.