अलीबाग, आठ जुलाई महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को बहुत भारी बारिश हुई और तला में दोपहर तक 287 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
जिला कलेक्टरेट के आंकड़ों के अनुसार, म्हासला में 273 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, वहीं मुरुड में 255 मिमी, अलीबाग में 170 मिमी, श्रीवर्धन में 131 मिमी, रोहा में 93 मिमी और मनगांव में 92 मिमी बारिश हुई।
जिले के अनेक हिस्सों में बाढ़ आने से रोहा-अलीबाग मार्ग कई घंटे तक बंद रहा।
एक अधिकारी ने कहा कि महाड तालुका के लाडवाली गांव में बारिश के कारण रायगढ़ किले की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है।
इस बीच, मुंबई में पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण पवई झील में पानी सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि झील में 545 करोड़ लीटर पानी की क्षमता है और इसमें शाम 4.45 बजे से पानी उफान पर आ गया।
इस झील का पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग उद्योगों में किया जाता है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)