नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार को अधिकतम तापमान 52.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राष्ट्रीय राजधानी में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. इतना अधिक तापमान इससे पहले दिल्ली में कभी दर्ज नहीं किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, मुंगेशपुर के मौसम केंद्र पर दोपहर बाद ढाई बजे 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. पिछले दिन ही मुंगेशपुर और नरेला में अधिकतम तापमान 49.9 डिग्री सेल्सियस रहा था.
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह दिल्ली में अब तक का सर्वाधिक तापमान है. इस समय उत्तरी, पश्चिमी, पूर्वी और मध्य भारत के कई इलाके गर्मी की एक भीषण लहर की चपेट में हैं. मंगलवार को देश में सबसे ज्यादा गर्मी राजस्थान और हरियाणा में दर्ज की गई. राजस्थान के चूरू में पारा 50.5 तक और हरियाणा के सिरसा में 50.3 तक पहुंच गया.
मौसम पर IMD का अपडेट
#WATCH | Dr Kuldeep Srivastava, Head, Regional Weather Forecasting Centre, IMD says, " Today at Mungeshpur AWS (Automatic weather station), 52.3°C temperature was recorded at 3 pm today...currently heat wave to severe heatwave condition is going on and we need to be alert...right… pic.twitter.com/78HpLtyKM2
— ANI (@ANI) May 29, 2024
IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
IMD के क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, "आज दोपहर 3 बजे मुंगेशपुर AWS (स्वचालित मौसम स्टेशन) पर 52.3°C तापमान दर्ज किया गया...इस समय भीषण गर्मी की स्थिति है और हमें सतर्क रहने की जरूरत है.
डॉ. कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया, कल के लिए हमने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, तापमान में 2-3 डिग्री की कमी आएगी. 31 मई और 1 जून को पश्चिमी विक्षोभ के कारण दिल्ली-NCR और पूरे उत्तर-पश्चिम में आंधी और बिजली गिरने की संभावना है...1 जून तक तापमान में 3-4 डिग्री की कमी आएगी."