Fodder Scam: चारा घोटाले में RJD चीफ लालू यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई कल
लालू प्रसाद यादव (Photo Credits: IANS)

रांची, 28 जनवरी. बिहार में साढ़े नौ सौ करोड़ रुपये के चारा घोटाले के मामले में सजा काट रहे राजद प्रमुख लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. उनके अधिवक्ता ने इसकी जानकारी दी. प्रसाद के अधिवक्ता ने बताया कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री को कल अगर जमानत मिल जाती है तो वह देर शाम रिहा हो सकते हैं.

झारखंड उच्च न्यायालय में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ में लालू प्रसाद की दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई होगी. लालू के अधिवक्ता देवर्षि मंडल ने बताया कि मामले की सुनवाई सुबह होने की संभावना है. उन्होंने उम्मीद जतायी कि जेल में बंद पूर्व केंद्रीय मंत्री को जमानत मिल सकती है. यह भी पढ़ें-Fodder Scam Case: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर आज को होगी सुनवाई

मंडल ने बताया कि अगर कल जमानत मिल जाती है तो वह शाम तक रिहा हो जायेंगे. अधिवक्ता ने बताया कि लालू को तीन अन्य मामलों में पहले ही जमानत मिल चुकी है.