Fodder Scam Case: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत पर आज को होगी सुनवाई
लालू प्रसाद यादव (Photo Credit- PTI)

रांची, 6 नवंबर: चारा घोटाले के चार विभिन्न मामलों में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) के खिलाफ दुमका कोषागार से गबन के मामले में जमानत पर आज (शुक्रवार) सुनवाई होगी. इस मामले में जमानत मिलने पर लालू जेल से बाहर आ जायेंगे. यादव के अधिवक्ता देवर्षि मंडल (Devarshi Mandal) ने बताया कि इस मामले में अदालत ने आज सुनवाई निर्धारित की है. उनका मामला उच्च न्यायालय (High Court) में न्यायमूर्ति अपरेश कुमार सिंह की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है.

उन्होंने कहा कि यादव की ओर से दुमका कोषागार (Dumka Jail) से अवैध निकासी मामले में आधी सजा काटने के आधार पर जमानत प्रदान किए जाने की गुहार लगाई गयी है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद इस मामले में 42 माह जेल में रह चुके हैं. ऐसे में आधी सजा काटने के आधार पर उन्हें जमानत मिल जाने की संभावना है. सजा की आधी अवधि काट लेने के आधार के अलावा लालू की ओर से उन्हें किडनी, हृदय रोग व शुगर सहित 16 प्रकार की बीमारियां होने का भी दावा किया गया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Assembly Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में RJD का मुख्य मुकाबला NDA के साथ, लालू के ‘साये’ से हटने की कोशिश में जुटे हैं तेजस्वी यादव!

दुमका कोषगार से गबन के मामले में जमानत मिलती है तो आरजेडी सुप्रीमो जेल से रिहा हो जाएंगे. चारा घोटाले के चार मामलों में यादव को सजा मिली है, जिनमें से चाईबासा के दो मामले व देवघर के मामले में उन्हें पहले ही जमानत मिल चुकी है.