देश की खबरें | दस करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड डिजिटल रूप से आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से जोड़ा गया

नयी दिल्ली, 16 जनवरी आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) के तहत 10 करोड़ से अधिक लोगों का स्वास्थ्य रिकॉर्ड आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से डिजिटल रूप से जोड़ा गया है।

यह कदम विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक व्यापक चिकित्सा रिकॉर्ड बनाने में लोगों की मदद करता है।

अब तक 30 करोड़ से अधिक नागरिकों ने अपने विशिष्ट आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते (एबीएचए) बनाए हैं।

अपने स्वास्थ्य रिकॉर्ड को अपने एबीएचए खातों से डिजिटल रूप से जोड़ने के साथ नागरिक अपनी सुविधा के अनुसार इन रिकॉर्ड तक पहुंच सुनिश्चित कर सकेंगे और इसका प्रबंधन कर सकेंगे।

यह नागरिकों को विभिन्न स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के लिए एक व्यापक चिकित्सा रिकॉर्ड बनाने में सक्षम करेगा जिससे नैदानिक निर्णय लेने में सुधार होगा। नागरिक डिजिटल रूप से एबीडीएम पंजीकृत स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं के साथ प्रासंगिक स्वास्थ्य रिकॉर्ड भी साझा कर सकते हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आर एस शर्मा ने एक ट्वीट में कहा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि एबीडीएम ने एक और अहम पड़ाव छू लिया है। आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाते से जुड़े 10 करोड़ स्वास्थ्य रिकॉर्ड के साथ, हम भारत में स्वास्थ्य सेवा को डिजिटल बनाने में हमारे प्रयासों का समर्थन करने के लिए सभी नागरिकों की सराहना करते हैं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)