अपराह्न तीन बजे तक के मुख्य समाचार
जमात

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल शनिवार को अपराह्न तीन बजे तक से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि11 वायरस दूसरी लीड भारतीय नौसेना

भारतीय नौसेना के 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित

नयी दिल्ली: मुंबई में भारतीय नौसेना के कम से कम 26 कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। भारतीय सशस्त्र बलों में इस बीमारी का यह पहला बड़ा मामला है।

दि10 वायरस मामले

देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 480 हुई, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,378 हुई

नयी दिल्ली: देश में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 480 हो गई जबकि संक्रमण के मामले बढ़ कर 14,378 हो गए।

दि2 वायरस दिल्ली मामले

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 1707 हुए

नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण के 67 नये मामले सामने आने के साथ शुक्रवार को कुल मामले बढ़ कर 1707 पहुंच गये। वहीं, चार और लोगों की मौत होने के साथ मरने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 42 हो गई।

दि17 वायरस मोदी मंत्रालय

मानवता इस महामारी से उबर आयेगी : प्रधानमंत्री मोदी

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और लॉकडाउन के दौरान लोगों की मदद के लिये विभिन्न मंत्रालयों के प्रयासों की सराहना करते हुए शनिवार को कहा कि मानवता निश्चित रूप से कोरोना वायरस महामारी से उबर आयेगी।

वि12 वायरस संरा गुतारेस राष्ट्र

‘कोविड-19 से निपटने के लिये अन्य देशों की सहायता पर गुतारेस ने भारत जैसे देशों को किया सलाम’

संयुक्त राष्ट्र: कोविड-19 महामारी के खिलाफ जारी वैश्विक लड़ाई में अन्य देशों की मदद करने वाले देशों को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने सलाम किया है। उनके प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।

वि6 अमेरिका वायरस लीड मामले

अमेरिका में कोरोना वायरस के मामले 7,00,000 के पार, 35 हजार से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन: कोरोना वायरस का प्रकोप झेल रहे अमेरिका में संक्रमण के मामले शुक्रवार को 7,00,000 का आंकड़ा पार कर गए है जबकि 35,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अर्थ1 पथकर राजमार्ग

राष्ट्रीय राजमार्गों पर 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी टोल टैक्स की वसूली

नयी दिल्ली: सरकार के निर्देश के अनुसार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) 20 अप्रैल से राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल टैक्स (पथकर) की वसूली पुन: शुरू करेगा। कोरोना वायरस महामारी के चलते 26 दिन की छूट के बाद राजमार्गों पर पथकर वसूली फिर शुरू करने का यह निर्णय सोमवार से सड़कों पर ट्रकों की आवाजाही की छूट देने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्णय के मद्देनजर लिया गया है।

अर्थ11 लॉकडाउन श्रम राज्य

श्रमिकों की शिकायत निपटाने के लिए राज्य सरकारें नोडल अधिकारी तय करें: गंगवार

नयी दिल्ली: श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने लॉकडाउन के दौरान श्रमिकों की शिकायतें निपटाने के लिए राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नोडल अधिकारी बनाने की सलाह दी। साथ ही इन अधिकारियों को मंत्रालय के 20 नियंत्रण कक्षों के साथ समन्वय करने के लिए भी कहा है।

दि8 वायरस राहुल

राहुल ने कोरोना संकट के समाधान के लिए वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों की सेवा लेने की पैरवी की

  नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि कोरोना संकट का नवोन्मेषी समाधान तलाशने के लिए वैज्ञानिकों, इंजीनियरों और डेटा विशेषज्ञों को काम पर लगाने की जरूरत है।

दि15 कांग्रेस समूह

कांग्रेस ने विभिन्न मुद्दों पर रुख तय करने के लिए मनमोहन की अगुवाई में सलाहकार समूह बनाया

  नयी दिल्ली: कांग्रेस ने वर्तमान समय के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा और अपना रुख तय करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय सलाहकार समूह का गठन किया है।

प्रादे9 गुजरात वायरस प्लाज्मा

गुजरात सरकार कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए प्लाज्मा चढ़ाने की योजना बना रही

अहमदाबाद: गुजरात सरकार ने राज्य में कोविड-19 के मरीजों, खासकर नाजुक हालत वाले संक्रमित लोगों के इलाज के लिए प्लाज्मा चढ़ाकर उपचार करने का निर्णय किया है।

दि20 दिल्ली दंगे शरजील आरोप-पत्र

जामिया दंगों के सिलसिले में शरजील इमाम के खिलाफ आरोप-पत्र दायर

नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यहां एक अदालत में जेएनयू के पूर्व छात्र शरजील इमाम पर देशद्रोह का आरोप लगाते हुए कहा कि उसके बयान से लोगों के बीच वैमनस्य बढ़ा जिसकी वजह से जामिया मिल्लिया इस्लामिया के इलाके में दंगे हुए।

अर्थ2 वायरस आईएमएफ अर्थव्यवस्था

दुनिया की अर्थव्यवस्था गंभीर संकुचन का झटका झेलने को तैयार रहे : आईएमएफ

वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) की प्रमुख क्रिस्टलीना जॉर्जिवा ने आगाह किया है कि मौजूदा संकट ने कई उभरते बाजारों और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के नीति निर्माताओं के लिए ‘कठिन चुनौती’ पेश की है। मुद्राकोष का कहना है कि कोरोना वायरस महामारी फैलने से पहले ही वैश्विक अर्थव्यवस्था में सुस्ती थी पर अब इस महामारी की वजह से वैश्विक अर्थव्यवस्था की हालत अधिक खस्ता हो गई है तथा 2020 में गंभीर आर्थिक संकुचन तय है।

खेल8 खेल रीजीजू आईओए

आईओए-मंत्रालय विवाद पर बोले रीजीजू, एनएसएफ की स्वायत्ता हर हालत में बरकरार रहे

नयी दिल्ली, 18 अप्रैल खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने शनिवार को कहा कि सरकार का राष्ट्रीय खेल महासंघों के कामकाज में दखल देने का कोई इरादा नहीं है और महासंघों की स्वायत्ता हर हालत में बरकरार रहनी चाहिये।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)