एचडीएफसी बैंक के बोर्ड ने पुरी का ‘उत्तराधिकारी’ खोजा, रिजर्व बैक की मंजूरी का इंतजार

मुंबई, 18 अप्रैल एचडीएफसी बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक आदित्य पुरी के उत्तराधिकारी के चयन के सिलसिले में क्रमवार तीन उम्मीदवारों का नाम छांटा है। एचडीएफसी बैंक ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बैंक ने कहा कि वह इन नामों को रिजर्व बैंक को भेजेगा हालांकि उसने इन नामों को सार्वजनिक नहीं किया है।

एचडीएफसी बैंक का गठन करीब 25 साल पहले हुआ था। तब से पुरी ही बैंक के प्रमुख हैं। उनकी अगुवाई में एचडीएफसी बैंक ने काफी प्रगति की। विशेष रूप से संपत्ति की गुणवत्ता के मोर्चे पर बैंक का प्रदर्शन काफी अच्छा है।

यह बैंकिंग क्षेत्र के बेहद प्रतिष्ठित पदों में है और इस प्रक्रिया पर उद्योग की निगाह लगी है। बैंक के निदेशक मंडल ने पुरी के उत्तराधिकारी की खोज के लिए एक समिति नियुक्त की थी। इसके अलावा बाहरी ‘विशेषज्ञों’ की भी सेवाएं ली गईं।

मीडिया की कुछ रपटों में कहा गया है कि छांटे गए नामों में शशिधर जगदीशन, कैजाद भड़ूचा और सुनील गर्ग हैं।

जगदीशन और भड़ूचा इसी बैंक से हैं, जबकि गर्ग अमेरिकी बैंकिंग समूह सिटीग्रुप से जुड़े हैं।

गर्ग सिटी कमर्शियल बैंक के मुख्य कार्यकारी हैं। वहीं जगदीशन एचडीएफसी बैंक के अतिरिक्त निदेशक हैं और उनके पास वित्त, मानव संसाधन, विधि आदि विभागों का प्रभार है। भड़ूचा कार्यकारी निदेशक हैं और उनके पास थोक बैंकिंग का प्रभार है।

पुरी ने पिछले महीने कहा था कि उनके उत्तराधिकारी की घोषणा अप्रैल से पहले हो जाएगी। उन्होंने कहा था, ‘‘खोज समिति के पास सिफारिशें हैं। अप्रैल से पहले इसकी घोषणा हो जाएगी।’’

अजय मनोहर

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)