नयी दिल्ली, 12 जनवरी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी एचसीएल टेक का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 दिसंबर को समाप्त तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत बढ़कर 4,350 करोड़ रुपये रहा। यह तिमाही आधार पर अब तक का सबसे अधिक मुनाफा है।
एचसीएल टेक ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी ने एक साल पहले इसी अवधि में 4,096 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान एचसीएल टेक का एकीकृत राजस्व 6.5 प्रतिशत बढ़कर 28,446 करोड़ रुपये हो गया, जो दिसंबर 2022 तिमाही में 26,700 करोड़ रुपये था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी में कर्मचारियों की संख्या 1.11 प्रतिशत बढ़कर 2,24,756 हो गई। कंपनी से 3,818 नए कर्मचारी जुड़े। दिसंबर 2022 तिमाही में कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 2,22,270 थी।
एचसीएल टेक ने 2024 में राजस्व वृद्धि 5 से 5.5 प्रतिशत के दायरे में रहने का अनुमान जताया है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY