हेजलवुड ने दिया भारत आस्ट्रेलिया श्रृंखला के सारे मैच एडीलेड ओवल पर कराने का सुझाव
जोश हेजलवुड (Photo Credits: Getty Images)

मेलबर्न: क्रिकेट आस्ट्रेलिया भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के आयोजन के तमाम विकल्पों पर विचार कर रहा है और ऐसे में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने सुझाव दिया है कि बार्डर. गावस्कर ट्राफी के सारे मैच एक ही मैदान एडीलेड ओवल पर करा लिये जायें. कोरोना वायरस महामारी के कारण सारे देशों में लॉकडाउन जारी है. आर्थिक रूप से कमजोर पड़ा क्रिकेट आस्ट्रेलिया नुकसान की भरपाई के लिये हर हालत में भारत के खिलाफ श्रृंखला कराना चाहता है.

हेजलवुड ने आस्ट्रेलियाई मीडिया से कहा,‘‘ गेंदबाज और बल्लेबाज इससे खुश होंगे. यह पिछले चार या पांच साल में सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट मैदान है . इससे गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों को मदद मिलती है.’’ भारतीय टीम को आस्ट्रेलिया दौरे पर चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं. टी20 श्रृंखला अक्टूबर में होने वाले टी20 विश्व कप से पहले खेली जायेगी. यह भी पढ़ें: अगर 80-90 के दशक में होता आईपीएल तो इन दिग्गजों पर होती धनवर्षा

लॉकडाउन के दौरान हेजलवुड गोल्फ, गेमिंग और बागवानी में व्यस्त हैं. फिलहाल आस्ट्रेलियाई टीम से बाहर इस गेंदबाज का लक्ष्य इंडियन प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करके वापसी का था. उन्होंने कहा,‘‘ अब तो टी20 विश्व कप से पहले कोई मैच नहीं है लिहाजा मेरे लिये वापसी कठिन लग रही है.’’