Hathras Gangrape Case: उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते फिर हुए सक्रिय, राज्य सरकार ने 'मिशन शक्ति' अभियान किया शुरू

उत्तर प्रदेश के हाथरस में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते फिर से सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए 50 से ज्यादा कर्मियों वाली करीब एक दर्जन टीमें बनाई गई हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

हाथरस, 19 अक्टूबर: उत्तर प्रदेश के हाथरस (Hathras) में महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए एंटी रोमियो दस्ते फिर से सक्रिय हो गए हैं. इसके लिए 50 से ज्यादा कर्मियों वाली करीब एक दर्जन टीमें बनाई गई हैं. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने "मिशन शक्ति" अभियान शुरू किया है जिसके तहत यह कदम उठाया गया है.

उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) को हाथरस में 19 वर्षीय दलित लड़की के साथ कथित सामूहिक बलात्कार (Rape) और उसकी मौत के मामले में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. हाथरस के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जयसवाल ने रविवार को पीटीआई- से बातचीत की.

यह भी पढ़ें: कांग्रेस हाथरस केस Hathras Case और Farm laws को लेकर करेगी देशव्यापी विरोध प्रदर्शन, पदाधिकारियों समेत पार्टी के छोटे बड़े सभी नेता होंगे शामिल

उन्होंने कहा, " जिले में महिला थाना समेत, 11 थाने हैं. 11 एंटी रोमियो दस्ते हैं जिनमें हरेक में पांच पुलिस कर्मी शामिल हैं. एक टीम में तीन महिला और दो पुरुष कर्मी हैं. ये दस्ते महिलाओं और लड़कियों को परेशान करने वाले बदमाशों पर नजर रखेंगी."

Share Now

\