Sonali Phogat Murder Case: सोनाली फोगाट की मौत की सीबीआई जांच की सिफारिश करने के लिए गोवा सरकार को पत्र लिखेगा हरियाणा

चंडीगढ़, 28 अगस्त : हरियाणा सरकार गोवा सरकार को पत्र लिखकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश करने का अनुरोध करेगी. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शनिवार को फोगाट के परिवार के सदस्यों को यह आश्वासन दिया. फोगाट के परिवार के सदस्यों ने शनिवार शाम खट्टर से उनके आवास पर मुलाकात की और उनकी मौत के संबंध में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराने का अनुरोध किया.

एक आधिकारिक बयान के अनुसार खट्टर ने फोगाट के परिवार को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार इस संबंध में गोवा सरकार को पत्र लिखेगी. बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने फोगाट के आकस्मिक निधन पर दुख व्यक्त किया. खट्टर ने कहा, ‘‘सरकार इस कठिन समय में परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है और सरकार इस मामले में न्याय सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाएगी.’’ यह भी पढ़ें : नोएडा में ट्विन टावर ढहाने से पहले निकटवर्ती इमारतों से निवासियों को निकाला गया

टिकटॉक से मशहूर हुईं फोगाट (42) की इस हफ्ते की शुरुआत में गोवा में रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी. पुलिस ने अब तक फोगाट के निजी सहायक सागवान, एक अन्य सहयोगी सुखविंदर सिंह, ‘कर्लीज’ रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स और कथित ड्रग तस्कर दत्ताप्रसाद गाओनकर को गिरफ्तार किया है.