देश की खबरें | हरियाणा: विज ने 2024 में उन्हें हराने के लिए आंतरिक साजिश का आरोप लगाया, तस्वीरें साझा कीं

चंडीगढ़, तीन फरवरी हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कुछ तस्वीरें साझा करते हुए दावा किया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के एक 'मित्र' के साथ देखे गए 'कार्यकर्ता' एक निर्दलीय उम्मीदवार के साथ भी देखे गए, जिसे उन्होंने पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में हराया था।

कुछ दिन पहले ऊर्जा एवं परिवहन मंत्री विज ने दावा किया था कि पिछले अक्टूबर में अंबाला कैंट सीट से उन्हें चुनाव हराने की साजिश रची गई थी।

विज अंबाला कैंट निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार चित्रा सरवारा को हराकर सातवीं बार विधायक बने।

विज ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर कुछ तस्वीरों के साथ एक पोस्ट में कहा, "आशीष तायल जो खुद को नायब सैनी का मित्र बताते हैं उनकी फेसबुक पर नायब सैनी के साथ अनेकों तस्वीरें मौजूद हैं। आशीष तायल के साथ विधानसभा चुनाव के दौरान जो कार्यकर्ता नजर आ रहे हैं वही कार्यकर्ता चित्रा सरवारा भाजपा की विरोधी उम्मीदवार के साथ भी नजर आ रहे हैं।"

उन्होंने कहा, "ये रिश्ता क्या कहलाता है..? तायल आज भी नायब सैनी के परम मित्र बने हुए है तो फिर प्रश्न उठता है भाजपा उम्मीदवार का विरोध करने के लिये किसने मजबूर किया?"

विज ने 31 जनवरी को दावा किया कि उनके द्वारा सार्वजनिक रूप से मामला उठाने के बावजूद उनके आलोचकों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

विज ने कहा, ‘‘...चूंकि मैं सबसे वरिष्ठ नेता हूं और मैं कह रहा हूं कि मुझे हराने के प्रयास किए गए, इसलिए तुरंत कार्रवाई की जानी चाहिए थी... लेकिन 100 दिन बाद भी कुछ नहीं किया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)