देश की खबरें | कांग्रेस की हरियाणा इकाई ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राहुल का समर्थन करते हुए प्रस्ताव पारित किया

चंडीगढ़, 20 सितंबर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी का समर्थन करते हुए मंगलवार को आम सहमति से एक प्रस्ताव पारित किया।

प्रस्ताव में कहा गया कि कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों ने राहुल से ‘‘सभी की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए’’ पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अनुरोध किया है।

कांग्रेस की हरियाणा इकाई के प्रमुख उदयभान ने कहा कि उन्हें (राहुल को) पार्टी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव आम सहमति से पारित किया गया।

उन्होंने कहा , ‘‘बैठक में, हमने राहुल गांधीजी से अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का अनुरोध किया।’’

इससे पहले, राजस्थान, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बिहार समेत सात प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इसी तरह के प्रस्ताव पारित किये थे।

कांग्रेस ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसके अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किये जाएंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)