हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा पाए गए COVID-19 पॉजिटिव, हालत स्थिर

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा मंगलवार को कोविड-19 की जांच में संक्रमित पाए गए. राज्य में बुधवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी वायरस से संक्रमित हो गए थे.

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा (Photo Credits: Twitter)

चंडीगढ़, 25 अगस्त: हरियाणा के परिवहन मंत्री मूल चंद्र शर्मा मंगलवार को कोविड-19 (Covid-19) की जांच में संक्रमित पाए गए. राज्य में बुधवार से विधानसभा का मॉनसून सत्र शुरू होने वाला है. सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी वायरस से संक्रमित हो गए थे. अधिकारियों ने कहा कि गुड़गांव के मेदांता अस्पताल में भर्ती मुख्यमंत्री की हालत स्थिर है. विधानसभा अध्यक्ष ने 26 अगस्त से शुरू हो रहे सत्र से पहले सभी विधायकों, विधानसभा कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए कोरोना वायरस की जांच कराना अनिवार्य किया है.

अधिकारियों ने बताया कि भाजपा विधायकों- लक्ष्मण नापा, राम कुमार कश्यप और असीम गोयल भी विधानसभा के छह कर्मचारियों की तरह संक्रमित पाए गए हैं. फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ से बीजेपी के विधायक, शर्मा ने कहा कि उनमें संक्रमण के लक्षण नहीं हैं और उन्होंने उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों से अपनी जांच कराने की अपील की है.

यह भी पढ़ें: Coronavirus Re-Infection: ठीक होने के बाद भी व्यक्ति दोबारा हो सकता है कोरोना संक्रमण का शिकार, हांगकांग से सामने आया दुनिया का पहला कंफर्म कोविड-19 री-इन्फेक्शन का मामला

शर्मा ने पीटीआई- को फोन पर बताया, "मंगलवार सुबह तक, मुझमें कोई लक्षण नहीं हैं. मुझे बुखार नहीं है, मेरा गला भी ठीक है, जुकाम नहीं है और न ही फ्लू जैसे कोई लक्षण हैं. फिलहाल के लिए, मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है."

Share Now

\