हरियाणा पुलिस ने चिकित्सा उद्देश्यों के लिए निर्धारित दो दवाओं के दुरुपयोग पर एनसीबी को पत्र लिखा

हरियाणा पुलिस ने उन दो दवाओं के दुरुपयोग को लेकर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को पत्र लिखा है, जो मूल रूप से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए निर्धारित हैं।

Representational Image | PTI

चंडीगढ़, 2 फरवरी: हरियाणा पुलिस ने उन दो दवाओं के दुरुपयोग को लेकर स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को पत्र लिखा है, जो मूल रूप से चिकित्सा उद्देश्यों के लिए निर्धारित हैं. एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को यहां कहा गया कि हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एचएसएनसीबी) के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) ओ. पी. सिंह ने इस संबंध में एनसीबी को पत्र लिखा है.

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने कहा कि प्रेगबालिन और टेपेंटाडोल दवाओं के बढ़ते दुरुपयोग के बारे में चौंकाने वाली खबरों के बाद यह पत्र लिखा गया है. उन्होंने कहा, ‘‘ये दवाएं मूल रूप से न्यूरोलॉजी, मनोचिकित्सा और प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल में चिकित्सा उद्देश्यों के लिए निर्धारित की जाती हैं.’’

बयान में कहा गया है कि इस चिंताजनक प्रवृत्ति ने हरियाणा पुलिस को स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनयम, 1985 के तहत इन पदार्थों के पुनःवर्गीकरण का प्रस्ताव देने के लिए प्रेरित किया है. बयान के अनुसार, हरियाणा पुलिस सरकार, स्वास्थ्य पेशेवरों, दवा उद्योगों और समुदाय के नेताओं से इस पहल का समर्थन करने का आह्वान कर रही है. इसके अनुसार यह सुनिश्चित करना एक सामूहिक जिम्मेदारी है कि चिकित्सा उद्देश्यों के लिए बनाई गई इन दवाओं का दुरुपयोग न किया जाये.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\