हरियाणा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन करोड़ रुपये की अवैध शराब के साथ 3 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि 5,200 पेटियों में भरी इन बोतलों को ट्रकों के जरिए ले जाया जा रहा था।

शराब (Photo Credits: Pixabay)

चंडीगढ: हरियाणा पुलिस ने शनिवार को भारत में निर्मित विदेशी शराब की 62,400 बोतलों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि सोनीपत जिले में पकड़ी गई अवैध शराब की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये आंकी गई है. उन्होंने कहा कि 5,200 पेटियों में भरी इन बोतलों को ट्रकों के जरिए ले जाया जा रहा था. हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता की ओर से यहां जारी एक बयान में कहा गया कि राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) को मिली गुप्त सूचना के आधार पर शराब जब्त की गई.

उन्होंने कहा, ''मुरथल में ढाबे पर ठहरे कुछ ट्रकों में अवैध शराब होने की सूचना मुखबिर से मिलने के तुरंत बाद पुलिस दल ने मौके पर छापेमारी की और विभिन्न ट्रकों से भारत में निर्मित विदेशी शराब की 5,200 पेटियां जब्त की गईं.'' यह भी पढ़े: दिल्ली: खीरे के ढेर में छिपाकर ले जाई जा रही थीं शराब की 476 बोतलें, पुलिस ने पकड़ा

बयान के मुताबिक, शुरुआती जांच में पता चला कि जब्त की गई अवैध शराब को पंजाब के डेराबस्सी से ला कर दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बेचने के लिए ले जाया जा रहा था. प्रवक्ता ने कहा कि जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये है. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंजाब के पटियाला निवासी मंजीत सिंह, मोहाली निवासी बलिवंदर सिंह और डेराबस्सी निवासी देवेंदर सिंह के रूप में हुई है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\