चंडीगढ़, एक नंवबर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने रविवार को कहा कि हरियाणा ' खेलों के केंद्र' के रूप में उभर रहा है और राज्य के कई खिलाड़ियों ने अपनी उपलब्धियों से देश को गौरवान्वित किया है।
हरियाणा अगले साल ‘खेलो भारत’ युवा खेलों के चौथे संस्करण की मेजबानी करेगा।
हरियाणा दिवस पर खट्टर ने करनाल के करण स्टेडियम में एक राज्य स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल नवंबर 2021 में पंचकूला में आयोजित होंगे और इसकी तैयारी आज से शुरू हो गई है।
हरियाणा की स्थापना 1966 में अविभाजित पंजाब से काट कर की गयी थी।
एक सरकारी बयान के मुताबिक, इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुड़गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 48 पर डीएलएफ साइबर सिटी के पास एक 'यू टर्न' फ्लाइओवर का उद्घाटन किया।
खट्टर ने हरियाणा के अस्तित्व के 54 साल पूरे होने के मौके पर लोगों को बधाई दी।
हरियाणा दिवस के मौके पर राज्य में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस साल इसे खेल दिवस के तौर भी मनाया जा रहा है। इन कार्यक्रमों में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार के मंत्रियों और अन्य नेताओं ने भी हिस्सा लिया।
उपमुख्यमंत्री एवं जजपा नेता दुष्यंत चौटाला ने रोहतक में खिलाड़ियों की एक सभा को संबोधित करते हुए उनसे आग्रह किया कि वे कड़ी मेहनत करें ताकि राज्य खेल के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों तक पहुंच सके।
इस मौके पर करनाल जिले की 288 चौपालों को वाई-फाई से जोड़ा गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)