Rajasthan Lockdown Guidelines: राजस्थान में लॉकडाउन की नई गाइडलाइन जारी, 16 नवंबर तक शैक्षणिक संस्थान, 30 नवंबर तक सिनेमा हॉल और मल्टिप्लेक्स को बंद रखने के आदेश
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

जयपुर: कोरोना महामारी को लेकर दूसरे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान (Rajasthan) भी परेशान हैं. लेकिन गृह मंत्रालय की तरफ से स्कूल, कॉलेज और सिनेमा हाल खोले जाने की इजाजत मिलने के बाद दूसरे अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी गृह मंत्रालय के दिशा निर्देश  का पालन करते हुए खोलने की इजाजत दी गई थी. लेकिन राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार की तरफ से रविवार को फिर से लॉकडाउन (Lockdown) की नई गाइडलाइन जारी हुई हैं

सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 16 नवंबर तक नियमित कक्षाओं के लिए स्कूल, कॉलेज और शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. वहीं सरकार के आदेश में स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, मल्टिप्लेक्स, मनोरंजन पार्क आदि 30 नवंबर तक बंद रहने के आदेश दिए गए है. ये सभी संस्थान इस बीच नहीं खुलेंगे. राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर सरकार की तरफ से रविवार को एक बैठक हुई. जिस बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राज्य में बढ़ते कोरोना के मामलों के रोक थाम के लिए यह फैसला लिया. यह भी पढ़े: Rajasthan Government: राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान, स्कूल फीस में 30 से 40 फीसदी तक कटौती

भारत में भले ही पिछले दो हफ्ते से कोरोना के मामलों में कमी देखने को मिल रही है. वहीं दूसरे अन्य देश जर्मनी, यूके, फ्रांस, अमेरिका, इटली, स्पेन जैसे विकसित देशों में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. वैज्ञानिकों के साथ ही डॉक्टरों ने बता दिया है.कोरोना को लेकर लापरवाही अभी भी बरती नहीं जा सकती हैं. क्योंकि कोरोना का दूसरा लहर आने वाला हैं. वैज्ञानिकों और डॉक्टरों के इस चेतावनी के बाद कई देशों में फिर लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा रहा हैं. ताकि कोरोना के मामले रोके जा सके.