चंडीगढ़, 26 सितंबर : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) ने शनिवार को दीनदयाल उपाध्याय की 105वीं जयंती पर के अवसर पर एक वेब पोर्टल की शुरुआत की, जिसके जरिए लोग शिक्षा, कौशल विकास, खेल और कृषि के क्षेत्र में स्वैच्छिक सेवा देने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'समर्पण पोर्टल' समाज के लिए कुछ अच्छा करने के इच्छुक लोगों को एक मंच प्रदान करेगा. उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाने वाली स्वैच्छिक सेवाएं शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, किसान कल्याण और कौशल विकास के क्षेत्र में सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों से जुड़ी हुई हैं.
उन्होंने कहा, '' उदाहरण के लिए, यदि कोई बच्चों की मदद करना चाहता है तो वह इस पोर्टल पर पंजीकरण कर उन्हें शिक्षित कर सकता है या उन्हें खेल या कौशल प्रशिक्षण दे सकता है. इसी तरह, यदि कोई महिलाओं के कल्याण के लिए काम करना चाहता है, तो वे उन्हें पोषण, सशक्तिकरण या सुरक्षा को लेकर जागरूक कर सकता है.'' यह भी पढ़ें : UP Cabinet Expansion: योगी कैबिनेट का विस्तार आज, राजभवन में तैयारी शुरू- 7 से 8 मंत्री ले सकते हैं शपथ
उपाध्याय की जयंती को देशभर में 'समर्पण दिवस' के तौर पर मनाया जा रहा है. खट्टर ने विदेश सहयोग विभाग (एफसीडी) की आधिकारिक वेबसाइट की भी शुरुआत की जोकि हरियाणा, हरियाणवी संस्कृति, हरियाणा में निवेश करने के कारणों और राज्य के निर्यात प्रदर्शन के बारे में व्यापक जानकारी प्रदान करेगी.