चंडीगढ़, आठ मार्च हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को पंचकूला और करनाल के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा की शुरुआत की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सात दिन बस सेवा के मुफ्त रहने की भी घोषणा की।
इस मौके पर हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी मौजूद रहे।
एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, वर्तमान में पंचकूला व करनाल में पांच-पांच इलेक्ट्रिक बसों को सेवा में शामिल किया गया है और जल्द ही अतिरिक्त बसों को बेड़े में शामिल करने की योजना है।
बयान के मुताबिक, इन 45 सीटों वाली ई-बसों का किराया पहले पांच किलोमीटर के लिए 10 रुपये निर्धारित किया गया है, जिसके बाद हर तीन किलोमीटर पर किराये में पांच रुपये की बढ़ोतरी की गई है।
बयान में बताया गया कि सिटी बस सेवा का मार्ग शहर के निवासियों की मांगों और जरूरतों को पूरा करने के अनुरूप निर्धारित किया जाएगा।
बयान के मुताबिक, इसके अलावा चरणबद्ध तरीके से सिटी बस सेवा का धीरे-धीरे पड़ोसी शहरों तक विस्तार किया जाएगा।
खट्टर ने इस मौके पर कहा कि पानीपत और यमुनानगर में सिटी बस सेवा की सुविधा पहले ही शुरू की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि पंचकूला और करनाल में ई-बस सेवा शुरू होने के बाद इसी तरह की सेवाएं जल्द ही पांच अन्य शहरों अंबाला, सोनीपत, रेवाड़ी, रोहतक और हिसार में भी शुरू की जाएंगी।
बयान के मुताबिक, इन नयी बसों को हरी झंडी दिखायी जाने के बाद इलेक्ट्रिक बस सेवा से 10 वर्षों की अवधि में लगभग 4,20,000 लीटर डीजल की बचत का अनुमान है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)