देश की खबरें | पानी के रिसाव से गिरी हर की पौडी की दीवार : रिपोर्ट
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

वहीं, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर दीवार गिरने के मामले मे कार्य करने वाली संस्था के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की है।

मामले की जांच कर रही तीन सदस्य समिति ने हरिद्वार के जिलाधिकारी को बुधवार देर रात 10 बजे अपनी रिपोर्ट सौंप कर यह जानकारी दी कि दीवार भूमिगत बिजली लाइन और गैस पाइप लाइन को लेकर चल रही अनियंत्रित खुदाई के कारण गिरी ।

यह भी पढ़े | आजमगढ़ में मासूम बच्चीयों का रेप कर वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने वाला शख्स गिरफ्तार.

खुदाई को लेकर क्षेत्र के व्यापारी पहले से ही काफी नाराज और मुखर हैं जिनका कहना है कि मनमर्जी से हो रही खुदाई के कारण कई घरों व होटलों को खतरा पैदा हो गया है। खुदाई के बाद गड्ढों को ऐसे ही छोड़ दिया गया है जिससे बारिश का पानी रिसकर मकान व होटलों की नींव में समा रहा है।

सोमवार की रात को भारी बारिश के बीच बारिश का पानी रिसकर हर की पौडी की दीवार तक चला गया और जिससे दीवार ढह गई।

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश: शनिवार और रविवार को लॉकडाउन के दौरान कंटेनमेंट जोन्स के बाहर शराब की दुकानें खुली रहेंगी : 23 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बताया कि रिपोर्ट में आकाशीय बिजली का उल्लेख नहीं है।

उन्होंने कहा कि भविष्य में संबंधित क्षेत्र में पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)