खेल की खबरें | हरमनप्रीत का अर्धशतक, मुंबई इंडियंस ने बनाये छह विकेट पर 179 रन

लखनऊ, 10 मार्च कप्तान हरमनप्रीत कौर (54 रन) की शानदार अर्धशतकीय पारी से मुंबई इंडियंस ने सोमवार को यहां महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) में शीर्ष स्थान के मुकाबले में गुजरात जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया।

मुंबई इंडियंस के लिए हरमनप्रीत ने 33 गेंद की पारी में नौ चौके लगाए। टीम के लिए नैट साइवर ब्रंट ने 38 रन तथा हेली मैथ्यूज और अमनजोत कौर ने 27-27 रन का योगदान दिया।

गुजरात जायंट्स की कप्तान एशले गार्डनर, काशवी गौतम, प्रिया मिश्रा और तनुजा कंवर ने एक एक विकेट लिया।

बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पर मैथ्यूज ने पहले ओवर में डायंड्रा डॉटिन की गेंद पर चौका और छक्का लगाकर तेज शुरुआत कराई।

हालांकि तनुजा के शानदार ओवर में सिर्फ एक रन दिया गया जिससे स्कोरिंग गति धीमी हो गई।

इसके बाद काशवी गौतम के ओवर में अमेलिया केर (05) रन आउट हो गईं जिससे तीन ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट पर 17 रन हो गया।

मैथ्यूज ने दो चौके लगाते हुए आक्रामकता जारी रखी जबकि साइवर ब्रंट ने भी दो चौके और एक छक्का लगाया।

हालांकि काशवी गौतम ने पावरप्ले के अंतिम ओवर में रन गति पर लगाम कसी। इससे छह ओवर में मुंबई की टीम ने एक विकेट पर 44 रन बना लिए थे।

इसके बाद प्रिया मिश्रा ने खतरनाक बल्लेबाज मैथ्यूज को आउट किया लेकिन अपने अगले ओवर में 13 रन दे दिए।

कप्तान एशले गार्डनर ने दो बेहतरीन ओवर फेंके जिससे मुंबई इंडियंस ने 10 ओवर में दो विकेट पर 67 रन बना लिए।

हरमनप्रीत ने मेघना सिंह पर दो चौके लगाए। हरमनप्रीत और साइवर-ब्रंट ने 40 गेंद में 59 रन जोड़े। पर गार्डनर ने इंग्लैंड की खिलाड़ी साइवर ब्रंट को अपनी ही गेंद पर कैच आउट करके इस साझेदारी को तोड़ा जिससे 14वें ओवर में मुंबई का स्कोर तीन विकेट पर 105 रन था।

अमनजोत कौर ने बीच के ओवरों में शानदार प्रदर्शन किया और काशवी गौतम की गेंद पर गार्डनर को कैच देकर आउट होने से पहले 15 गेंद में पर 27 रन की तेज पारी में चार चौके और एक छक्का लगाया।

हरमनप्रीत ने डॉटिन की गेंद पर एक रन लेकर गुजरात जायंट्स के खिलाफ अपना चौथा अर्धशतक पूरा किया। लेकिन 20वें ओवर में वह आउट हो गईं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)