खेल की खबरें | हार्दिक और जडेजा ने हमसे मैच छीन लिया : मैक्सवेल

कैनबरा, दो दिसंबर आस्ट्रेलियाई हरफनमौला ग्लेन मैक्सवेल बुधवार को यहां तीसरे और अंतिम वनडे में भारत के रविंद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या की शानदार बल्लेबाजी से काफी प्रभावित हुए।

हार्दिक (नाबाद 92 रन) और जडेजा (नाबाद 66 रन) ने नाबाद 150 रन की साझेदारी निभायी। भारत ने यह मैच 13 रन से जीत लिया।

यह भी पढ़े | PAK Vs NZ: पाक के न्यूजीलैंड दौरे से बाहर किये जाने पर शोएब मलिक ने कहा, चयनकर्ताओं से कोई संवाद नहीं.

यह पूछने पर हार्दिक-जडेजा के बीच साझेदारी ने मैच भारत के पक्ष के कर दिया तो मैक्सवेल ने कहा, ‘‘हां, निश्चित रूप से, मुझे लगता है कि विकेट जिस तरह से बर्ताव कर रहा था, हमने 150 रन पर पांच विकेट चटका लिये थे और गेंदबाजी लाइन-अप के बल्लेबाजी के लिये आने से केवल एक विकेट दूर थे, इसलिये हम जानते थे कि हम एक विकेट दूर हैं। ’’

उन्होंने मैच के बाद ‘वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस’ में कहा, ‘‘लेकिन, दुर्भाग्य से, वे जिस तरह से खेले, उन्होंने दबाव बना दिया, उन्होंने (हार्दिक और जडेजा) ने शानदार पारी खेली और बेहतरीन शॉट लगाकर हमसे मैच छीन लिया। ’’

यह भी पढ़े | दाविद मालन ने टी-20 में हासिल किए सबसे ज्यादा रेटिंग अंक.

आस्ट्रेलियाई पारी में 38 गेंद में 59 रन बनाने वाले मैक्सवेल को यह भी लगता है कि विकेटकीपर एलेक्स कैरी (38) का आउट होना उनकी टीम के लिये नुकसानदायक रहा जिससे उनकी टीम 13 रन से हार गयी।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि कैरी का रन आउट होना हमारे लिये मैच का रूख बदलने वाला रहा, जो पूरी तरह से मेरी गलती थी। ’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)