भोपाल, 30 अप्रैल मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में रविवार को बेमौसम ओलावृष्टि एवं बारिश होने के साथ-साथ आंधी-तूफान आया, जिससे राज्य में मौसम सुहावना हो गया और लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली।
मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के भोपाल केन्द्र के वैज्ञानिकों के अनुसार, आज सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे के बीच नौ घंटे में छतरपुर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल खजुराहो में 44.4 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जबकि भोपाल शहर में 31 मिलीमीटर वर्षा गिरी।
आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के जबलपुर, मंडला, डिंडोरी, बालाघाट एवं कटनी जिलों में अगले 24 घंटों में (रविवार सुबह से सोमवार सुबह तक) कहीं-कहीं पर भारी वर्षा एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी और इसके लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
इसके अलावा, आईएमडी ने इस अवधि में प्रदेश के नर्मदापुरम एवं चंबल संभाग के जिलों में और गुना, भोपाल, दतिया, धार, इंदौर, ग्वालियर, शिवपुरी, उज्जैन, सागर एवं शाजापुर जिलों में कहीं-कहीं पर अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का पूर्वानुमान लगाया है और इसके लिए भी 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है।
आईएमडी ने प्रदेश के अन्य जिलों में इस अवधि में ‘यलो अलर्ट’ जारी करते हुए कहीं-कहीं पर गरज चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की संभावना भी व्यक्त की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)