लाहौर (Lahore), 6 नवंबर: पाकिस्तान (Pakistan) में आतंकवाद रोधी एक अदालत ने बृहस्पतिवार को प्रतिबंधित जमात-उद-दावा (Jamaat-Ud-Dawaa) (जेयूडी) (JUD) के शीर्ष तीन नेताओं को 16 साल तक की सजा सुनाई है. सजा पाने वालों में मुंबई (Mumbai) आतंकवादी हमले के षडयंत्रकर्ता हाफिज सईद (Haafiz Saeed) का रिश्तेदार भी शामिल है. लाहौर में आतंकवाद रोधी अदालत ने सईद के रिश्तेदार हाफिज अब्दुल रहमान मक्की (Haafiz Abdul Rehman Makki), जफर इकबाल (Zafar Iqbal) और मोहम्मद अशरफ (Mohammad Ashraf) को आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन मुहैया कराने के दो और मामले में दोषी करार दिया .
यह भी पढ़े: Terror Funding Case: टेरर फंडिंग मामले में हाफिज सईद व अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
ये सभी अदालत में मौजूद थे. इस दौरान अदालत परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे.