Nuh Violence: पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा का बड़ा आरोप, कहा- हरियाणा सरकार समय पर हरकत में आती तो नूंह में हिंसा नहीं होती

कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज्य सरकार के समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि नूंह और हरियाणा के अन्य स्थानों पर हुई हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की ‘‘विफलता’’ का नतीजा है।

(Photo Credits Twitter)

Haryana Nuh Violence: कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupendra Singh Hooda) ने राज्य सरकार के समय पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को कहा कि नूंह और हरियाणा के अन्य स्थानों पर हुई हिंसा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)- जननायक जनता पार्टी (जजपा) सरकार की ‘‘विफलता’’ का नतीजा है.उन्होंने लोगों से शांति व भाईचारा बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की.

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा कि नूंह की घटनाओं के संबंध में सामने आ रही जानकारी बहुत परेशान करने वाली है. उन्होंने कहा कि सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है, लेकिन सारी जानकारी होने के बावजूद सरकार ने समय पर कदम नहीं उठाए. यह भी पढ़े: Haryana Nuh Violence: VHP के आंदोलन में नफरती भाषण या हिंसा न हो, सुप्रीम कोर्ट ने दिया सख्त निर्देश

हुड्डा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर सरकार कानून-व्यवस्था को गंभीरता से लेती तो जानमाल का नुकसान नहीं होता.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\