देश की खबरें | दिल्ली में पांच महीने बाद खुले जिम
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 14 सितंबर दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी के कारण पांच महीने तक बंद रहे जिम सोमवार को खुल गए। जिम संक्रामक रोग को फैलने से रोकने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, सीमित संख्या में लोगों को प्रवेश देने और उपकरणों को बार-बार साफ करने जैसे उपाय कर रहे हैं।

रविवार देर रात जारी आदेश में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि निषिद्ध क्षेत्रों को छोड़कर सभी जगह जिम और योग संस्थानों को तत्काल प्रभाव से खोलने की इजाजत होगी।

यह भी पढ़े | Sushant Singh Rajput Death Case: सातों ड्रग्स आरोपियों को NCB की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

इंडियन जिम वेलफेयर फेडरेशन के प्रमुख सुनील कुमार टांक ने कहा कि 80 फीसदी जिम खुल गए हैं और सुबह में कई लोग कसरत करने के लिए जिम आए थे।

उन्होंने कहा, " हमें उम्मीद है कि शाम में और लोग आएंगे। आदेश देर रात जारी किया गया था, इसलिए शायद कई लोगों को इसकी जानकारी नहीं हो।"

यह भी पढ़े | Harivansh Narayan Singh Elected Rajya Sabha Deputy Chairman: राज्यसभा के उपसभापति के लिए दूसरी बार चुने गए हरिवंश नारायण सिंह, पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई.

टांक ने कहा कि उनका जिम तीन-चार दिन में खुलेगा क्योंकि वह जिम की साफ-सफाई करा रहे हैं ।

उन्होंने कहा, " ग्राहकों के जिम में प्रवेश करते ही हम उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करेंगे और जूतों को संक्रमण मुक्त करने की सुविधा होगी। "

टांक ने कहा, " जिम में प्रवेश करने के बाद, ग्राहक को हर उस मशीन पर लाल रंग का टैग लगाना होगा जो वह इस्तेमाल कर चुका होगा और हमारे कर्मी उस मशीन को साफ करने के बाद हरे रंग का टैग लगाएंगे। "

टांक ने कहा कि वह अपने जिम में सिर्फ आठ लोगों को प्रवेश की इजाजत देंगे।

उन्होंने यह भी बताया कि वह एक ऐप विकसित कर रहे हैं जिसे डाउनलोड करना ग्राहकों के लिए अनिवार्य होगा।

गीता कॉलोनी स्थित पैराडाइज जिम के सरफराज सरताज ने बताया कि उन्होंने जिम की मरम्मत का काम शुरू कराया है और इस हफ्ते के अंत तक इसे खोल लेंगे।

उन्होंने कहा, " हम एक वक्त में सिर्फ 10 लोगों को प्रवेश की इजाजत देंगे। हर मशीन को इस्तेमाल के बाद साफ किया जाएगा। मास्क लगाना, दस्ताने पहनना और जूतों को संक्रमण मुक्त करना भी अनिवार्य होगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)