नई दिल्ली: राज्यसभा (Rajya Sabha) के उपसभापति के लिए आज चुनाव था. ध्वनि मत के साथ इस पद के लिए हरिवंश नारायण सिंह (Harivansh Narayan Singh) को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति (Deputy Chairman) के लिए चुना गया. एनडीए ने जेडीयू के नेता हरिवंश को इस चुनाव के लिए उपसभापति के उम्मीदवार के तौर पर चुना था. वहीं दूसरी बार उन्हें राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर पीएम मोदी (PM Modi) ने बधाई दी है.
प्रधानमंत्री ने हरिवंश नारायण दूसरी बार उपसभापति चुने जाने पर सदन में ही बधाई देते हुए उनके जीवन से जुड़ी कई अहम बातों को लोगों को बताई. प्रधानमंत्री ने उनके शिक्षा और उनके पत्रकारिता के जीवन की बातों को भी लोगों को बताया है. अपने संबोधन के अंत में प्रधानमंत्री ने सदन और देशवासियों की तरफ से उन्हें दूसरी बार राज्यसभा का उपसभापति चुने जाने पर बधाई दी.” यह भी पढ़े: राज्यसभा उपसभापति चुनाव: नीतीश कुमार ने KCR से की बात, हरिवंश नारायण सिंह के लिए TRS से मांगा समर्थन
मैं हरिवंश जी को दूसरी बार राज्यसभा के उपसभापति चुने जाने पर सदन और देशवासियों की तरफ से बधाई देता हूं : राज्यसभा में PM मोदी https://t.co/5zvTJqu44m pic.twitter.com/pIE8Du1dUN
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 14, 2020
सीएम नीतीश कुमार ने दी बधाई:
राज्य सभा के दूसरी बार उप सभापति निर्वाचित होने पर श्री हरिवंश जी को बधाई एवं शुभकामनाएं। https://t.co/7jqJjrpcKC
— Nitish Kumar (@NitishKumar) September 14, 2020
वहीं कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने कहा, “यह दूसरी बार है जब उन्हें सदन के उपाध्यक्ष के रूप में चुना गया है. मैं उन्हें बधाई देता हूं.”
This is the second time he has been elected as the deputy chairman of the House. I congratulate him. He has been just to members of all parties: Congress Rajya Sabha MP Ghulam Nabi Azad on the election of NDA's Rajya Sabha deputy chairman candidate Harivansh pic.twitter.com/TzLbKp2brL
— ANI (@ANI) September 14, 2020
बता दें कि हरिवंश का जन्म उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के सिताब दियारा गांव में 30 जून 1956 में हुआ था. वे बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में एमए और पत्रकारिता में डिप्लोमा की पढ़ाई की और अपने कैरियर की शुरुआत टाइम्स समूह से की थी. उनके बार में कहा जाता है कि उनके ऊपर जेपी आंदोलन से खासे प्रभावित रहे हैं. जिनकी प्ररेणा लेकर राजनीति में कदम रखा.