संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा- UN प्रमुख एंटोनियो गुटेरेस की संघर्ष विराम अपील वैश्विक है
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस (Photo Credit- Twitter)

संयुक्त राष्ट्र, दो मई: पूरी दुनिया में फैले कोरोना वायरस महामारी के संकट के बीच संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एंटोनियो गुटेरेस गुतारेस के संघर्षविराम की अपील वैश्विक है और इसे हर जगह लागू होना चाहिए. यह बात उनके प्रवक्ता ने ऐसे समय में कही है जब पाकिस्तान (Pakistan) की सेना जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास बिना उकसावे के गोलीबारी कर रही है जिसमें एक भारतीय नागरिक की मौत हो गई. पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास बृहस्पतिवार को पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की तरफ से बिना उकसावे के गोलीबारी में एक भारतीय नागरिक की मौत पर भारत ने शुक्रवार को पाकिस्तान से कड़ा विरोध दर्ज कराया.

संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने शुक्रवार को कहा, ‘‘वैश्विक संघर्षविराम उल्लंघन के लिए महासचिव की अपील बिल्कुल उसी के लिए है. यह वैश्विक है और इसे हर जगह लागू होना चाहिए.’’

वह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से बिना उकसावे की गोलीबारी के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रहे थे. संयुक्त राष्ट्र प्रमुख ने कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में वैश्विक संघर्षविराम की अपील की है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस: शर्म की बात है संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने अपनी जिम्मेदारी पूरी नहीं की:एस्तोनिया

भारतीय अधिकारियों ने कहा कि पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार और बुधवार को पुंछ के कसबा, किरनी, शपूर और मनकोट सेक्टर को निशाना बनाया. पाकिस्तान की सेना ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि नियंत्रण रेखा के पास 29 अप्रैल को भारतीय सैनिकों की गोलीबारी में 34 वर्षीय एक पाकिस्तानी सैनिक और दो महिलाओं की मौत हो गई थी.

दुजारिक ने कहा कि स्थिति पर उन्हें भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह में संयुक्त राष्ट्र के सहयोगियों से कोई जानकारी नहीं मिली है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)